नवरंग कला मंच एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चला सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम
By Manoj Kumar
M v online bihar news/बक्सर/डुमरांव. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संबद्धता नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग कला मंच द्वारा मां का आशीर्वाद मैरिज हाल में कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया. दीप प्रज्वलन योग शिक्षक सह सलाहकार डा. संजय कुमार सिंह, नवरंग कला मंच के अध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, सचिव डा. भास्कर मिश्र, उपसचिव विजय राजहंस, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार तथा मनोज कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. भास्कर मिश्रा और मंच संचालन डा. संजय सिंह ने किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक तथा एकल गान और सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया. डा. संजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक अलग-अलग प्रखंडों में कराया जा रहा है. जिसके तहत कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित है, जो सभी कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है. उपस्थित लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरुक किया गया. अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहां कि नवरंग कला मंच का पुनर्गठन होने से हम युवाओं में एक नया जोश पैदा हुआ है. कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित के बाद स्वागत गीत प्रियवंदा दूबे, रूपम दूबे, रितम दूबे, जूली ओझा तथा संजना कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत की. इसके छात्रा अदित्री सिंह, सलोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, ज्योति कुमारी कार्यक्रम में प्रस्तुती दी. मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभियान चलाकर मंच की सदस्यता चलेगा. जिसमें नये-नये कलाकारों को जोड़ा जाएगा. मंच का मुख्य उदेष्य यह है कि नाटक प्रथा को जिंवत किया जाय. कार्यक्रम में आरती केसरी, मनोज जयसवाल, रविशंकर श्रीवास्तव, अमित कुमार सिन्हा, मनोज दुबे ने अपने बातों को रखा. कार्यक्रम में अनिता यादव, विजय लाल शर्मा, काषी राम, जितेंद्र कुमार, अविनाश त्रिपाठी, प्रकाशचंद्र वर्मा, पूजा, स्नेहा, उमा, के अलावा दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए जिन्होंने नवरंग कला मंच को सराहा.