महिला के ऊपर उसके ही पति ने फेंक दिया तेजाब, हालत गंभीर
By admin
M v online bihar news/बक्सर/सिमरी/तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र अन्तर्गत भिक्षु के डेरा गांव स्थित एक नवविवाहिता के ऊपर उसके पति द्वारा एसिड फेक देने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जाती है। फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है। महिला का पति नियाजीपुर बाजार के अर्जुनपुर का निवासी बताया जा रहा है। हालाकि इस मामले में पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी
बताया जाता है कि भिक्षु के डेरा गांव निवासी सविता की शादी वर्ष 2018 में अर्जुनपुर नियाज़ीपुर के जगनारायण ततवा के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। पिछले एक साल से सविता अपने मायके में डेढ़ साल की बच्ची के साथ रह रही थी। हालांकि इस दौरान उसके पति द्वारा कई बार उसे अपने साथ चलने के लिए कहा गया, लेकिन वह दोनों के बीच यथोचित निर्णय होने तक जाने को तैयार नहीं हुई।
कैसे हुई घटना
इसी से नाराज जगनारायण ततवा रात में अपने ससुराल पहुंचा तथा पत्नी के ऊपर एसिड अटैक कर भाग खड़ा हुआ। घटना की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, बावजूद इसके पुलिस अपने स्तर से तहकीकात कर रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि पुलिस जांच की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।