नियाजीपुर गोलीकांड में 6 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा गया जेल
By admin
M v online bihar news/बक्सर/जिले की सीमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय डेरा ओपी अंतर्गत आने वाले नियाज़ीपुर टेकमन यादव के डेरा में बीते दिन जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसके बाद गोली चलने की भी बात कहीं जा रही थी। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लाल घर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार राय ने बताया कि बीते बुधवार को राजेंद्र यादव और रविंद्र यादव की बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। जिसके बाद जांचो उपरांत दोनों पक्षों के 6 लोगों को कोट के द्वारा दोषी करार दिया गया। जिसके बाद दोषी पाए गए व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। वही डेरा प्रभारी ने यह भी कहा कि इस मामले में और जो भी लोग हैं उनकी जांच चल रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जिएगा। हालांकि दोनों पक्षों में अभी भी तानाव का माहौल बना हुआ है।