बक्सर में जहरीली शराब से मौत के बाद थानाध्यक्ष समेत चौकीदार निलंबित
By admin
M v online bihar news/बक्सर/डुमराव/बीते दिन डुमराव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले अमसारी गांव में जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो जाती है जिसके बाद घटनास्थल पे पहुंचे एसपी व डीएम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया की नही कभी पुलिस इस इलाके में गस्ती करती और चौकीदार अपनी मनमानी करता है। सूचना के बाद भी वो चुप रहता है।
हालांकि पुलिस्काप्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, मुरार के थानाध्यक्ष मनोरंजन राय को उनके पद से निलंबित कर दिया है। वही उनके साथ ही अमसारी के चौकीदार हरिनरायण यादव को भी पद से निलंबित कर दिया गया है। कहा यह भी जा रहा है की इस शराब कांड में दो शिक्षक जिनको बच्चो की भविष्य बनने तथा समाज का आइना कहा जाता है, उनकी भी सहभागिता है। जिसमे एक शिक्षक की मौत हो गई हैं। दूसरे शिक्षक जिनका नाम बंटी सिंह बताया जा रहा है। उनका उपचार पुलिस अभीरक्षा में चल रहा है। आगे भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।