छात्रों और खान सर के समर्थन में उतरे निरंजन "निराला"
By admin
m v online bihar news/बिहार : रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने के बाद पटना सहित बिहार के कई जिलों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है । पहले पटना में राजेंद्र नगर में ट्रेन रोकने के बाद छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था, उसके बाद आंदोलन और तीव्र होते होते आरा, गया, बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में जा पहुंचा जहां कई ट्रेनों में आग लगा दी गई। छात्रों के इस तरह हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद प्रशासन जिला प्रशासन ने शिक्षकों पर भी मुकदमा दर्ज करना शुरु कर दीया हैं ।
छात्रों के इस आंदोलन और शिक्षकों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए केस दर्ज होने के बाद समय - समय पर सरकार की कमियों पर अवाज उठाने वाले युवा नेता निरंजन "निराला" छात्रों के भी अवाज मजबुती से उठा रहे हैं। उन्होंने कहा की पुलिस को रेलवे बहाली बोर्ड पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए । इनके अध्यक्ष सहित तमाम सदस्यों को अभियुक्त बनाया जाना चाहिए । निराला ने कहा कि स्वंय रेल मंत्री ने कुबूल किया है, कि लड़कों की शिकायत जायज है । इस मामले में बहाली बोर्ड ने अपराधिक लापरवाही बरती है । इन्हीं की वजह से छात्रों में आक्रोश फैला हैं । निराला ने सरकार से अनुरोध किया हैं की शिक्षकों एवं कोचिंग संस्थान को फर्जी तरीके न फंसाया जाए ।