चक्की पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जाली नोट के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
By amit kumar
M v online bihar news/बक्सर/चक्की/इस वक्त की बड़ी खबर जो बक्सर जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चलें कि नकली नोट के साथ दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। घटना उस वक्त हुआ जब गश्ती करने के लिए चक्की थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश यूपी बिहार के बॉर्डर के पास गए हुए थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले को अंजाम दिया गया है। कहा यह भी जा रहा है कि यह दोनों युवकों का जुड़ाव अंतरराष्ट्रीय जाली नोट कारोबारी के साथ है। इस खबर की जानकारी एसपी नीरज कुमार को दी गई।
जिसके बाद उनके निर्देश के आलोक में यूपी बिहार तथा अन्य राज्य में इनके द्वारा बताए गए ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है।. माना जा रहा है। कि मंगलवार को पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।. बताते चलें कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई जाली नोटों में 2000 और 500 के नोट है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसकी जांच चल रही है। और पकड़े गए युवकों से पूछताछ भी की जा रही है।