anish तीन बच्चो के साथ ट्रेन के सामने आत्महत्या करने वाली महिला की हुई पहचान,फिर किया - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

तीन बच्चो के साथ ट्रेन के सामने आत्महत्या करने वाली महिला की हुई पहचान,फिर किया


By admin

M v online bihar news/buxar/Dumraon/बीते बुधवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रासिंग के समीप एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पैसेंजर ट्रेन के सामने आ कर जान दे दी, जिसके बाद महिला समेत तीन बच्चे की जान चली गई। उसके बाद पुलिस और रेलवे के पुलिस बल के साथ साथ ही अन्य अधिकारी भी महिला की पहचान करने में जुट गए। आखिर कार महिला की पहचान हो ही गई।


बताया जा रहा है, की मृत महिला नावानगर थाना के नावानगर गांव निवास राकेश कुमार सिंह उर्फ राकेश महतो की पत्नी अनीता देवी उम्र 30 वर्ष है । जिसका मायके रोहतास जिले के दिनारा थानांतर्गत मेदनीपुर में है । ट्रेन की चपेट में आई महिला के पिता शत्रुघ्न कुमार सिंह ने बक्सर रेल थाना जाकर अपनी पुत्री सहित उसके तीनों बच्चों की पहचान की । मृतका अनीता के अलावा उसकी पुत्री रौशनी कुमारी (5 साल), अंशिका कुमारी(4 साल) तथा इकलौता दुधमुंहा बच्चा वंश कुमार(6 माह) की इस दर्दनाक दुर्घटना में मृत्यु हुई है । कहा यह भी जा रहा है की महिला का पति पंजाब में किसी प्राइवेट कंपनी में काम किया करता है। इस खबर के बाद वो घर के लिए निकल चुका है। गांव पे मृतक महिला की विधवा सास रहती है। हालाकि यह कदम महिला ने कियू उठाया इसका पता अभी तक नही चल पाया है पुलिस जॉच कर रही है।

तीन बच्चो के साथ ट्रेन के सामने आत्महत्या करने वाली महिला की हुई पहचान,फिर किया

तीन बच्चो के साथ ट्रेन के सामने आत्महत्या करने वाली महिला की हुई पहचान,फिर किया


By admin

M v online bihar news/buxar/Dumraon/बीते बुधवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रासिंग के समीप एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पैसेंजर ट्रेन के सामने आ कर जान दे दी, जिसके बाद महिला समेत तीन बच्चे की जान चली गई। उसके बाद पुलिस और रेलवे के पुलिस बल के साथ साथ ही अन्य अधिकारी भी महिला की पहचान करने में जुट गए। आखिर कार महिला की पहचान हो ही गई।


बताया जा रहा है, की मृत महिला नावानगर थाना के नावानगर गांव निवास राकेश कुमार सिंह उर्फ राकेश महतो की पत्नी अनीता देवी उम्र 30 वर्ष है । जिसका मायके रोहतास जिले के दिनारा थानांतर्गत मेदनीपुर में है । ट्रेन की चपेट में आई महिला के पिता शत्रुघ्न कुमार सिंह ने बक्सर रेल थाना जाकर अपनी पुत्री सहित उसके तीनों बच्चों की पहचान की । मृतका अनीता के अलावा उसकी पुत्री रौशनी कुमारी (5 साल), अंशिका कुमारी(4 साल) तथा इकलौता दुधमुंहा बच्चा वंश कुमार(6 माह) की इस दर्दनाक दुर्घटना में मृत्यु हुई है । कहा यह भी जा रहा है की महिला का पति पंजाब में किसी प्राइवेट कंपनी में काम किया करता है। इस खबर के बाद वो घर के लिए निकल चुका है। गांव पे मृतक महिला की विधवा सास रहती है। हालाकि यह कदम महिला ने कियू उठाया इसका पता अभी तक नही चल पाया है पुलिस जॉच कर रही है।