anish आखिरकार डीएम की अनुशंसा पर मुहर लग ही गई और निलंबित हो गए सिमरी सीओ - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

आखिरकार डीएम की अनुशंसा पर मुहर लग ही गई और निलंबित हो गए सिमरी सीओ 


By admin

M v online Bihar news/बक्सर/इस वक्त की बड़ी खबर जो बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड से आ रही है। जहां अक्सर अपनी चर्चा में बने रहने वाले सिमरी अंचलाधिकारी की है ‌।जिनके रवैया से पूरा प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले के कई अधिकारी सोच में पड़ जाते थे। लेकिन बीते दिन जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा इनकी लचार रवैया को देखते हुए। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को इनके बारे में अवगत कराते हुए इन पर करवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद अनुसंशा पर मुहर लगाते हुए राजस्व सेवा के पदाधिकारि के द्वारा सिमरी सिओ अनिल कुमार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया।


क्या आप जानते हैं।

बताते चलें कि सबसे खास बात और बड़ी बात यह है, की  इन्हे सेटिंग की बदौलत मलाई वाला जगह मिला था। लेकिन उनकी रवैया को देखते हुए भूमि सुधार विभाग ने उनको निलंबित कर दिया। वही इसकी खबर सुनते ही इनके कार्य से नाखुश लोगों में खुशी का माहौल दौड़ पड़ा। वहीं इनके नजदीकी में शोक की लहर उत्पन्न हो गई। 


हालांकि लोगों का सवाल यह है। कि इनके ऊपर कई मामलो को लेकर एफ आई आर भी दर्ज है। लेकिन अब सोचने वाली बात यह है। कि पुलिस आखिरकार चुप क्यों बैठी है।

आखिरकार डीएम की अनुशंसा पर मुहर लग ही गई और निलंबित हो गए सिमरी सीओ

आखिरकार डीएम की अनुशंसा पर मुहर लग ही गई और निलंबित हो गए सिमरी सीओ 


By admin

M v online Bihar news/बक्सर/इस वक्त की बड़ी खबर जो बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड से आ रही है। जहां अक्सर अपनी चर्चा में बने रहने वाले सिमरी अंचलाधिकारी की है ‌।जिनके रवैया से पूरा प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले के कई अधिकारी सोच में पड़ जाते थे। लेकिन बीते दिन जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा इनकी लचार रवैया को देखते हुए। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को इनके बारे में अवगत कराते हुए इन पर करवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद अनुसंशा पर मुहर लगाते हुए राजस्व सेवा के पदाधिकारि के द्वारा सिमरी सिओ अनिल कुमार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया।


क्या आप जानते हैं।

बताते चलें कि सबसे खास बात और बड़ी बात यह है, की  इन्हे सेटिंग की बदौलत मलाई वाला जगह मिला था। लेकिन उनकी रवैया को देखते हुए भूमि सुधार विभाग ने उनको निलंबित कर दिया। वही इसकी खबर सुनते ही इनके कार्य से नाखुश लोगों में खुशी का माहौल दौड़ पड़ा। वहीं इनके नजदीकी में शोक की लहर उत्पन्न हो गई। 


हालांकि लोगों का सवाल यह है। कि इनके ऊपर कई मामलो को लेकर एफ आई आर भी दर्ज है। लेकिन अब सोचने वाली बात यह है। कि पुलिस आखिरकार चुप क्यों बैठी है।