सिमरी में आज 606 उम्मीदवारों ने किया पर्चा
by admin
M v online Bihar news/buxar/ जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के प्रखंड मुख्यालय में नामनिर्देशन का पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पद विशेषकर 606 उम्मीदवारों द्वारा नामजगदी का पर्चा दाखिल किया गया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मुखिया पद के लिए 59, सरपंच के लिए 46, बीडीसी के लिए 45, वार्ड सदस्य के लिए 329 एवं पंच सदस्य पद के लिए 127 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा जमा किया।
बताते चले की निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के दौरान उमड़ रही प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। मुख्य द्वार से प्रत्याशी और उनके समर्थक को छोड़ अन्य किसी के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लग गया था ।
उन्होंने कहा कि आगामी 1 नवंबर को पिछले सारे दिनों से अधिक उम्मीदवारों की भीड़ होने की संभावना है। इधर नामांकन कार्स को लेकर स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर रही। प्रखंड मुख्यालय के अलावे सड़कों पर पूरे दिन पुलिस पेट्रोलिंग जारी रही। थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।