एकराशि पंचायत से तारा मुनी देवी ने ठोकी सरपंच पद से ताल, बनाएंगी डिजिटल ग्राम कचहरी।
By admin
M v online bihar news/buxar/बिहार मे चल रहे, पंचायत चुनाव जिसमें कई प्रत्याशियों के द्वारा अपनी किस्मत को आजमाया जा रहा है। वही जिले के कई प्रखंडों में चुनाव संपन्न हो चुका है। तो कई ऐसे प्रखंड है, जहां पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। बताते चलें कि बीते दिन ब्रह्मपुर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया संपन हुई है। वही एकराशि पंचायत से सरपंच पद की उम्मीदवार श्रीमती तारा मुनी देवी पति श्रीनिवास तिवारी जो अपना नामांकन दाखिला कर जनता के बीच जा रहे हैं। जहां जनता का भरपूर साथ इनको मिल रहा है।
वहीं इनके समर्थकों में राम दत्त तिवारी, दयाशंकर तिवारी, रामाकांत तिवारी, अभिषेक रंजन तिवारी, राहुल तिवारी, विष्णु कांत त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय, सुरेंद्र मिश्रा, इन सभी ने बताते हुए कहा कि इनके जैसा प्रत्याशी अभी इस पंचायत में ना कोई आया है। और ना कोई आएगा। जबकि मीडिया से बात करते हुए सरपंच प्रतिनिधि श्री निवास तिवारी ने बताया कि अगर हमें जनता ताजपोशी करती है, तो हम जनता के हर सुख दुख में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। और ग्राम कचहरी संबंधित जो भी समस्या जनता की हमारे पास पहुंचेगी तो हम उसे जल्द ही निपटारा करेंगे। सबसे खास बात यह है कि हम अपने ग्राम कचहरी को डिजिटल ग्राम कचहरी बनाने का प्रयास करेंगे। ताकि हमारी देव रूपी जनता को कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़े। उनकी हर समस्याओं का समाधान हमारे ही ग्राम कचहरी में मिल जाए।