चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने किया शहीदो के परिवार को सम्मानित
By amit kumar upadhyay
M v online bihar news/buxar/ चक्की l ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक्की के भोला डेरा गांव में घूम घूम कर चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह के द्वारा कुर्बानी निछावर करने वाले शहीद के परिवारों को सम्मानित किया एवं शहीद हुए लड़ते लड़ते अपने कुर्बानी गावने वाले इस नौजवानों को उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में सैनिक लड़ते लड़ते अपना बलिदान देते हैं इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता सब तो जीते हैं अपने लिए लेकिन हमारे देश के सैनिक देश के लिए ही जीते हैं उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों धूमधाम से उनके घर पर जाकर श्रद्धांजलि दी गई एवं कहा कि जिस तरह से हमारे देश में अपना कुर्बानी कर देश की रक्षा के लिए सैनिक मर मिटते हैं इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता
ग्रामीण हुए खुश चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश के द्वारा 15 अगस्त के दिन ही चक्की के तमाम गांव में भ्रमण कर शहीद हुए जवानों को सलामती के लिए भगवान से दुआ किए एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना किए वही ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार ऐसा थाना प्रभारी है जो चक्की गांव में वीरगति के प्राप्त हुए उनके घर पर जाकर उनके पत्नी उनकी मां एवं पिता जी से मिलकर इस दुख की घड़ी में शामिल हुए चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अगर सैनिक के परिवार को हमारे तरफ से जो भी मदद चाहिए हम देने के लिए तैयार रहेंगे
पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी ने किया भ्रमण
चक्की के तमाम गांव में 15 अगस्त के दिन ही चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह के द्वारा भ्रमण किया गया उन्होंने कहा कि अगर आप सही दिशा में जा रहे हैं तो आपके लिए थाना हरदम तत्पर रहकर आपके संग में काम करेगा
ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार ऐसे हम लोग थाना प्रभारी देखे हैं


