anish 30 अगस्त तक उम्र का सत्यापन करा ले नही तो होगी वृद्धावस्था पेंशनधारियों का पेंशन होगा बंद - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

30 अगस्त तक उम्र का सत्यापन करा ले नही तो होगी  वृद्धावस्था पेंशनधारियों का पेंशन होगा बंद


By admin

M v online Bihar news/बक्सर, दिनांक 17 अगस्त 2021 :- बक्सर जिला में मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना के 65 पेंशनधारी एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था के 9290 पेंशनधारी ऐसे है जिनकी आयु बायोमैट्रिक सत्यापन में 60 वर्ष से कम पाया गया है। इस बायोमैट्रिक सत्यापन में उम्र उनके आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि के आधार पर है। इन सभी पेंशनधारियों को उम्र का भौतिक सत्यापन कराने का एक और मौका समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया है। इसके लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में विकास मित्र, पंचायत सचिव के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।


परन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि वृद्धावस्था के पेंशनधारी इसमें रूची नहीं दिखा रहे है एवं अभी तक मात्र 462 पेंशनधारियों का ही उम्र का भौतिक सत्यापन किया जा सका है। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर द्वारा ऐसे सभी पेंशनधारियों की सूची एन0आई0सी0 बक्सर जिला के वेबसाईट पर नोटिस सेक्शन पर आमजनों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह सूची https://buxar.nic.in पर देखी जा सकती है। साथ ही अपील किया गया है कि 30 अगस्त 2021 तक जिन पेंशनधारियों द्वारा यदि उम्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराया जाएगा उस स्थिति में उन सभी वृद्धावस्था के पेंशनधारियों के पेंशन बंद करने की कार्रवाई करने की अनुशंसा विभाग को कर दी जाएगी।

30 अगस्त तक उम्र का सत्यापन करा ले नही तो होगी वृद्धावस्था पेंशनधारियों का पेंशन होगा बंद

30 अगस्त तक उम्र का सत्यापन करा ले नही तो होगी  वृद्धावस्था पेंशनधारियों का पेंशन होगा बंद


By admin

M v online Bihar news/बक्सर, दिनांक 17 अगस्त 2021 :- बक्सर जिला में मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना के 65 पेंशनधारी एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था के 9290 पेंशनधारी ऐसे है जिनकी आयु बायोमैट्रिक सत्यापन में 60 वर्ष से कम पाया गया है। इस बायोमैट्रिक सत्यापन में उम्र उनके आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि के आधार पर है। इन सभी पेंशनधारियों को उम्र का भौतिक सत्यापन कराने का एक और मौका समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया है। इसके लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में विकास मित्र, पंचायत सचिव के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।


परन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि वृद्धावस्था के पेंशनधारी इसमें रूची नहीं दिखा रहे है एवं अभी तक मात्र 462 पेंशनधारियों का ही उम्र का भौतिक सत्यापन किया जा सका है। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर द्वारा ऐसे सभी पेंशनधारियों की सूची एन0आई0सी0 बक्सर जिला के वेबसाईट पर नोटिस सेक्शन पर आमजनों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह सूची https://buxar.nic.in पर देखी जा सकती है। साथ ही अपील किया गया है कि 30 अगस्त 2021 तक जिन पेंशनधारियों द्वारा यदि उम्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराया जाएगा उस स्थिति में उन सभी वृद्धावस्था के पेंशनधारियों के पेंशन बंद करने की कार्रवाई करने की अनुशंसा विभाग को कर दी जाएगी।