आधार बनाने में कर रहा मनमानी तो एसडीओ से की शिकायत
चक्की से अमित उपाध्याय की रिपोर्ट
Mvonlinebiharnews/बक्सर/चक्की- ई किसान भवन में चार पंचायत के लोग आकर अपना आधार बनवाते हैं और सुधरवाते है बनाने और सुधार करने में 50 लगता है लेकिन सेंटर संचालक आधार कार्ड बनवाने के लिए 400 से 500 रुपया की मांग कर रहे हैं यह आरोप प्रखंड के ओम प्रकाश पांडेय ने आधार सेंटर संचालक पर लगाया है उन्होंने बताया कि दो दिनों से अपने पांच साल और चार साल के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं संचालक लगातार बहाना बनाकर लोगों को गुमराह करता है रुपये देने पर दूसरे प्रखंड के लोगों का कार्ड बन जाता है डुमराव एसडीओ हरेंद्र राम ने बताया कि संचालक की शिकायत मिली है संचालक दोषी मिला तो कार्यवाही होगी वहीं ग्रामीणों ने बताया कितने बार बीडीओ शिल्पा वैध से कंप्लेन किया गया लेकिन उनके द्वारा कुछ भी आज तक कार्यवाही नहीं की गई उनके द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण डुमराव एसडीओ हरेंद्र राम के पास कंप्लेन किया गया उन्होंने कहा कि जांच की जा रही उनके विरोध पहले भी इस तरह का मामला आया है मेरे पास इस पर कार्रवाई की जा रही हैं

