anish नियाज़ीपुर स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान शालिग्राम की निकली भव्य रथ यात्रा। - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

 नियाज़ीपुर स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान शालिग्राम की निकली भव्य रथ यात्रा।



By admin

M v online bihar news/बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले नियाज़ीपुर ग्राम में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई गांव के और पूरे इलाके के लोग सम्मिलित रहे महंत अर्जुनदास नागा बाबा ने बताया कि इस रथयात्रा की बहुत पुरानी इतिहास है


और यह भी गत कई सालों से चला आ रहा है। जिसमें गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है इस रथयात्रा में भगवान जगरनाथ और शालिग्राम के साथ-साथ भगवान राम की प्रतिमा के साथ पालकी में बैठा कर पूरे गांव की ब्राह्मण की जाती है तत्पश्चात मां बिंदेश्वरी दुर्गा जी अस्थान के पास रथ की विराम होती है और पूजन अर्चन कर फिर रथ को राम जानकी मंदिर में लाया जाता है।

वही इस यात्रा में विजय कुमार पाठक राम रसिया लालटू पाठक शंकर जी शाह महाबली दुबे बाला पाठक अमरनाथ पाठक अजीत पाठक बिट्टू पाठक दीपक पाठक नीतीश पाठक दिलीप पाठक मुकेश कुमार मिथिलेश कुमार कई ग्रामीण मौजूद रहे और भगवान की रथ यात्रा को सफल बनाया।

नियाज़ीपुर स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान शालिग्राम की निकली भव्य रथ यात्रा।

 नियाज़ीपुर स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान शालिग्राम की निकली भव्य रथ यात्रा।



By admin

M v online bihar news/बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले नियाज़ीपुर ग्राम में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई गांव के और पूरे इलाके के लोग सम्मिलित रहे महंत अर्जुनदास नागा बाबा ने बताया कि इस रथयात्रा की बहुत पुरानी इतिहास है


और यह भी गत कई सालों से चला आ रहा है। जिसमें गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है इस रथयात्रा में भगवान जगरनाथ और शालिग्राम के साथ-साथ भगवान राम की प्रतिमा के साथ पालकी में बैठा कर पूरे गांव की ब्राह्मण की जाती है तत्पश्चात मां बिंदेश्वरी दुर्गा जी अस्थान के पास रथ की विराम होती है और पूजन अर्चन कर फिर रथ को राम जानकी मंदिर में लाया जाता है।

वही इस यात्रा में विजय कुमार पाठक राम रसिया लालटू पाठक शंकर जी शाह महाबली दुबे बाला पाठक अमरनाथ पाठक अजीत पाठक बिट्टू पाठक दीपक पाठक नीतीश पाठक दिलीप पाठक मुकेश कुमार मिथिलेश कुमार कई ग्रामीण मौजूद रहे और भगवान की रथ यात्रा को सफल बनाया।