नमामि गंगे के द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय छात्र दिवस। छात्रों ने ली गंगा को साफ रखने की शपथ
By admin
M v online bihar news/buxar/आज नेहरू युवा केंद्र व नमामि गंगे परियोजना के द्वारा सिमरी प्रखंड के नियाजिपूर एक्स्ट्रा क्लासेज में 9 जुलाई राष्ट्रीय छात्र दिवस व छात्र सम्मान समारोह मनाया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर सन्तोष कुमार ने की !जिसका नेतृत्व नमामि गंगे के स्पेयर हेड सोनू द्विवेदी कीया ! वही कहा की आज का छात्र ओर युवा कल का भारत है आज देश युवाओं पर भरोसा रखता है!इसलिए इस राष्ट्र के निर्माण में आप सब का योगदान प्रबल है!मुझे पूरा विश्वास है की अपने पढ़ाई को पूरा करने के बाद अपने घर परिवार समाज ओर राष्ट्र की सेवा करने में अपना अहम योगदान देंगे! वही अध्यक्षता कर रहे सन्तोष सर ने नमामि गंगे के बारे में छात्र छत्राओ को बताया की माँ गंगा हमारे जीवन दायनी है माँ गंगा का स्तित्च दिन प्रति दिन कुछ पापी लोगों के चले विलुप्त होने के कगार पर है।माँ गंगा को निर्मल ओर अविरल सिर्फ ओर सिर्फ आज के युवा पीढ़ी ही बना सकते है इसलिए युवाओं को सरकार के इस मुहिम में आगे आकार समाज को जागरूक करने में आगे आना चाहिए जिससे माँ गंगा को वास्तविक स्थिति में लाया जा सके!
वही कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शीशी कुमार ,बिट्टू पाठक अमित कुमार संजय कुमार अनमोल कुमार कृष्णा सिंह सोनू राय सूरज पाठक अभिषेक पाठक अंजनी कुमारी पुनीता कुमारी मानसी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र छात्रा सामील थे

