by admin
m v online Bihar news बक्सर/नवानगर/ सिकरौल थाना क्षेत्र के मथौली गांव में दिनांक 27.02.2020 को अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने मथौली गांव में सरकारी जमीन पर शिवदहीन सिंह के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद पुनः शिवदहीन सिंह ने अतिक्रमण कर लिया जिसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी नवानगर को दी गई लेकिन कोई करवाई नहीं हुई ! आपको बता दे की उस समय प्रशासन के द्वारा चेतावनी दे यह कहा गया था की अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो इन लोगो से दंड वसूला जायेगा और उनपर करवाही भी की जा सकती है ! लेकिन इसको नजर अंदाज करते हुए अतिक्रमणकारिओ ने प्रशासन को चुनौती डाली और तम्बू डाल कर रहना शुरू कर दिए ! जिसके कारण अवा गमन में लोगो काफी दिक्तो का सामना करना पड़ रहा है !


