by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी /आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विंध्याचल राय ब्रहम्पुर विधानसभा के अंतर्गत सिमरी प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान किया पांडेपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई जितेंद्र दुबे जी से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा की तोवही सिमरी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बड़े भाई बड़क जयसवाल जी के यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई जिसमें सिमरी मंडल भाजपा अध्यक्ष भाई अनु तिवारी जी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भाई ओम प्रकाश पांडे जी भाजपा चुनाव आयोग सेल के प्रांतीय सदस्य सह दरभंगा प्रमंडल के सह प्रभारी बड़े भाई डॉ विजय कुमार पांडे जी तथा भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता मकरध्वज राय और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के तमाम युवा साथी सम्मिलित हुए साथ ही गंगोली गंगा में डूबे अंकित ठाकुर के परिवार से मिल कर मदद की बात कही और नियाज़ीपुर में सुधीर राय के जिम में जाकर के युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर युवा अंकित राय पवन यादव ( सिंघम ) आनंद राय गोल्डन पाण्डेय चन्दन राय दिपक ओझा विकास मिश्रा,विनय कुमार, कन्हैया कुमार अन्य युवा मौजूद थे जिनसे बेरोजगारी के मुद्दे पर बात हुई और जागरूक करते हुए कहा की में युवाओ के साथ हु

