by admin
m v online Bihar newsबक्सर/सिमरी/बीते दिन बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के दुल्लह पुर गांव में ठनका गिरने से गिरधारी गोंड की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद गुसाए परिवार वालो ने नियाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर शव के साथ रोड पर उतर पड़े पूछने पर परिवार वाले ने बताया की यह घटना 13 सितम्बर को तक़रीबन 2 बजे हुई जिसके बाद इसकी खबर अधिकारिओ को दी गई लेकिन घटना अस्थल पर रास्ता न होने की वजह से या यु कहे तो किस कारण वस नहीं पहुंचे ! जिसके बाद हमरे चैनल पर खबर चलने के बाद प्रशाशन पहुंची और कागजी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और जब अधिकारी का नींद खुला तो वो आज यानी 15-09-2020 को सिमरी सीओ अनिल कुमार मृतक के घर पहुंच कर उसे सरकारी लाभ के साथ 4 लाख की रकम दिए !
जिस खबर से हुआ असर उसे आप भी देखे

