by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/ जिले के सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर में आज युवाओ के द्वारा राम नाम अस्टजाम किया गया आपको बता दे की यह राम नाम जाप करने का मुख्य उदेश यह था की इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात मिले वही आपको बता दे की ये सभी युवा फौज की तैयारी करते है !
हलाकि अभी 5 सितम्बर को सभी बेरोजगार युवको ने ताली और थाली बजा कर के सोइ हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया वही इस राम नाम जाप में अर्जुन सिंह ने अपने कृतन से सभी के मन को मोह लिए वही उत्तम पाठक,संतोष यादव, हरिशंकर पाठक,अजय पाठक (गुलगुल),कृस्नमुरारी पाठक,विकास पांडेय,सुमित पाठक ( बड़े ),
भिरगुनाथ पाठक अन्य नियाजीपुर के युवा वर्ग शामिल रहे वहा उपस्थित युवाओ ने बताया की यह हरिकृतंन तक़रीबन 8 सालो से हो रहा है !


