By admin
M v online bihar news/बक्सर/एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है । जहा केंदीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्स में कोरोनावायरस से निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे। उनका निधन बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में रेल राज्यमंत्री बनाए गए थे। ज्ञात हो कि सुरेश अंगड़ी 65 वर्ष के थे। अंगड़ी ने 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'आज जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मेरी स्थिति ठीक है। डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और लक्षण सामने आने पर जांच करवाएं।'
सुरेश अंगड़ी कोरोनावायरस की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले अशोक गश्ती की पिछले दिनों कोरोना के कारण मौत हो गई थी। वह राज्यसभा के सांसद थे। सुरेश अंगड़ी कर्नाटक की बेलगावी सीट से चार बार सांसद रहे
वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पार्टी को विस्तार करने में इनकी अहम भूमिका है वहीं उनकी मौत के बाद पार्टी शोकाकुल में डुब गया है।

