सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ब्रह्मपुर विधान सभा से चुनाव लड़ने को ठोकी ताल तो समर्थको ने दी बधाई
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ने ब्रह्ममपुर विधानसध सभा से चुनाव लडने की ठोंकी ताल तो बिरोधी दल हो गए परेशान यह मामला सामने उस समय आया जब श्री पाठक ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहे की मै चारो विधान सभा के बिधायको से यह जानना चाहता हु की ये आने वाले चुनाव में किस मुदो पे ये जनता के बिच वोट मांगने जाएगे ! और किया कार्य अपने विधानसभा क्षेत्रों में किये है जरा मिडिया के जरिये बताए ! उसके बाद सियासी सदगर्मी में तेजी आ गई तो वही इनके समर्थको ने इस बात को सुनते ही फोन कर और सोशल मिडिया के जरिये इन्हे बधाई दी तो वही संतोष यादव मुखिया एकराशि ,भिखारी यादव उपप्रमुख सिमरी,टुकर यादव बडीसी नियाजीपुर (उत्तरी ), देवमुनि यादव पूर्व बडीसी बलिहार,धरमेन्द्र सिंह महुआर,मनेजर यादव ये सभी लोग मिल कर के बधाई दी और हर सम्भव साथ रहने की बात कही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री पाठक ब्रह्मपुर विधान सभा से BSP पार्टी से चुनाव लड़ेंगे !

