BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ आज नेहरु युवा केंद्र एवं नमामि गंगे परियोजना के द्वारा सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पुरे बाज़ार होते हुए पुराना थाना तक बढ़ते कोरोना के आतंक से एवं कोरोना पर विजय पाने के लिए आरटेलेरी बम (सेनेटाईजर )का प्रयोग करते हुए।मेरे साथ कोरोना वैरियर्स के रुप मे साथ दे रहे :- सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम जी,जगनारायण राय,अतुल राय 'विजय राय 'गोलू कुमार,सन्तोष साह इन सभी महानुभाओं की मदद से यह कार्य सफल रहा ! वही सोनू दुबे ने कहा की मै और मेरी टीम द्वारा समाज के साथ सुदैव तत्पर रहेंगे जबकि थानाध्यक्ष ने बताये की लोग इस महामारी के प्रति सरकार के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश का पालन करे इस महामारी अपने तो बच्चे बल्कि समाज को भी बचाऐ !

