by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/आज.भाजपा ब्रह्मपुर विधानसभा का संगठनात्मक वर्चुअल बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बक्सर जिला अध्यक्षा श्री मति माधुरी कुंवर जी ने किया बैठक में मुख्य वक्ता माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे जी, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर , बिहार सरकार के कृषि मंत्री माननीय प्रेम कुमार जी,बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुगंटा जी,का मार्गदर्शन मिला। बैठक में सभी माननीय वक्ताओं ने अपना अपना विचार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं संगनाठकम कार्यो के विषयो पर चर्चा करते हुए जागरूक किया .बैठक का धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी एवं जिला महामंत्री नवीन निस्चल चतुर्वेदी ने किया .बैठक.मुख्य रूप से ब्रह्मपुर विधानसभा से पूर्व बिधायक,पूर्व प्रत्याशी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री,विधानसभा प्रभारी ,मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री, पुर्व मण्डल के अध्यक्ष,आई टी सेल एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक .बिधानसभा संयोजक बैठक में सम्मिलित हुए.और आगे की तैयारी की बात की

