भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे रणविजय सिंह ।
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और बक्सर सदर से पूर्व विधायक प्रत्याशी और अन्य नेताओं की तीखी आलोचना करतें हुवे उन्हें अपना मुंह शीशा में देखने की नसीहत दें डाली। एनएसयूआई के छात्र नेता रणविजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता गण विधानसभा की टिकट पाने की लालच में चौबे जी की नाकामियों पर पर्दा डाल रहे हैं व्यक्तिगत स्वार्थ को सिद्ध करने के चक्कर में भाजपा के नेता किसी भी हद तक गिर सकतें है।जो लोग आज मीडिया में बयान देकर मंत्री जी का हमदर्द बनें है वो कोरोना के संकट काल मे जनता के बीच नही बल्कि टेलीविजन में रामायण का आनंद ले रहे थे और उनके आदर्श धूप से कोरोना खत्म हो जाने का ज्ञान दे रहें थे। चुनाव के दरम्यान झूठा उद्घाटन के अलावे बक्सर के सांसद महोदय ने सिर्फ अपने पुत्र को नेता बनाने का काम किया है और चटूवों की टीम तैयार की है ताकि उनके बेटे की नेतागिरी चमक जाये। डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल और सदर अस्पताल की हालात कबाड़ जैसी हो चुकी हैं ।सुई- रुई तक उपलब्ध नहीं है।
एनएसयूआई के ऊपर सवाल करने से पहले भाजपा के संघी नेताओं को अपने पिछलग्गू छात्र संगठन अभाविप को भी देखना चाहिये कि उनके 50वर्षीय छात्र नेता के ऊपर महिला उत्पीड़न का आरोप हैं। दलाली चाटूकारिता और कैम्पस में गुंडागर्दी करने वाले अभाविप से भी इन्हें पूछना चहिये। बक्सर की जनता को मूर्ख समझने वाले भाजपा के नेता गणों ने राशन नहीं बांटा लेकिन चिट्ठी बाटने के चक्कर मे कोरोना फैला दिये। बक्सर के लोगों ने ये देखा है कि मंत्री जी गायब थे पर सदर विधायक मुन्ना तिवारी जी और एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा समेत पुरी कांग्रेस ने लोगों को मदद किया। बक्सर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एनएसयूआई व कांग्रेस ने बढ़चढ़ कर राशन बाटने का काम किया है। बयान देने से अच्छा है कि भाजपा के नेता लोगों की मदद करें और दूसरों के गिरेबान पर सवाल करने से पहले अपना चेहरा देख लें।

