अयोध्या में हुआ शिला पूजन तो नियाजीपुर रामजानकी मंदिर को किया गया भगवा रंग में तब्दील,वही जला 821 दिप
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ सिमरी/नियाजीपुर >अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि शिला पूजन के अवसर पर नियाजीपुर रामजानकी मंदिर (मठिया ) के महंथ अर्जुन दास (गुड्डू बाबा ) ने पुरे मंदिर को भगवा रंग में तब्दील कर दिया ! वही उन्होंने कहा की कई हजार वर्षो के बाद हमारे राम को उनका अपना खोया हुवा घर मिला उसी खुशी मै मंदिर को भगवा रंग में किया गया है ! और उन्होंने गांव के सभी युवाओ को इक्ठा कर शाम 7 बजे दिप जलाने की भी बात कही लेकिन वाक्या यह हुवा की सभी युवाओ ने हर्षो उलास के साथ 821 दिप को जलाये वही पुरा गांव राम नाम के जय घोष से गुज उठा और पुरे गांव के लोग सिमरी मंडल उपाध्यक्ष गोलू पाठक साथ ही जीतेन्द्र पाठक,संजय पाठक,पिंटू पाठक,सचिन पाठक,अमरनाथ पाठक,अनिकेत पाठक,भास्कर पाठक,मदनगोपाल पाठक,कृपाननं पाठक,मुना दुबे,बीरेंद्र पाठक,मोहन पाठक, उप मुखिया नियाजीपुर राम रसिया पाठक (लाल्टू ),मोनू दुबे,मोहन पाठक,शिव जी दुबे,बटुक नाथ दुबे,शंकर शाह अन्य लोग मंदिर परिसर में उपस्थित हुए ! और दिप जलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई !

