जिले व सिमरी प्रखंड को कोरोना महामरी से निजात पाने के लिए प्रमुख प्रतिनिधि ने की भगवान शिव का जलाभिषेक
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ पुरे भारत मे और बक्सर में कोरोना महामारी के दर को बढ़ते देख कर सभी भयभित हो गए है ! और लोग अब जा रहे है भगवान के सरण में कर रहे है बिनती ! इसी बिच सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ने इस महारी को रोकने के लिए तथा समाज के हित के लिए नियाजीपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर में इस वैदिक मंत्रो के साथ भगवन शिव का जला भिषेक किया और इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए करजोर बिनती की गई वही शोसल डिस्टेंसी को मदेय नजर रखते हुए किया गया ! जब हमने श्री पाठक से पूछा तो बताये की मै प्रमुख प्रतिनिधि के नाते नहीं बल्की इस समाज के समाजिक कर्यकर्ता के नाते यह कार्य किया ! ताकी इस महामारी से सभी बच जाए ! और मै सभी से यह कहना चाहता हु की इस बीमारी को आप हल्के में ना ले बल्की सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे और घर से बाहर किसी काम से जाए तो मास्क,शोसल डिस्टेंसी का खाशा ध्यान रखे ! आपको बता दे की बक्सर में इस वायरस की संख्या कुल 1045 हो गए है !

