BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/जिले में सिमरी प्रखंड आज कल चर्चा का बिषय बना हुआ है ! जहा बीते दिन सिमरी B.D.O कोरोना पॉजेटिव पाए गए तो वही दूसरी ओर राजपुर सिमरी मुख्य मार्ग पर तेज गति से चल रही ऑटो रोड के किनारे के गढ़े में जा पलटी जिस ऑटो में सवार लोगो में चंद्रावती देवी उम्र 50 वर्ष, राधिका कुमारी उम्र 12 वर्ष और भीम यादव इन सभी को काफी चोट आई है ! स्थानीय लोगो की मदत से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी ले जाया गया जहा इनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्स्कों ने बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया वही बाकी लोगो का इलाज सिमरी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ! सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया की तेज रफ्तार से चलने के कारण यह घटना हुई है वही पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में ले ली है वही उन्होंने बताया की घायलों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है !

