गस्ती के दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करो को,हथियार व हथियार बनाने की समाग्री के साथ धरदबोचा
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ एक तरफ पुलिस इस महामारी में अपनी अहम भूमिका निभा रही है ! तो दूसरी तरफ सोनवर्षा थाना ओपी को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, बताया जा रहा है की पुलिस गस्ती के दौरान हथियार तस्करो को गिरफ्तार कि है ! एक बाइक पर जा रहे दो लोगो को रोक कर जांच शुरू की तभी उनके पास से अवैध हथियार व हथियार बनाने की समाग्री मिली ! बताया जा रहा है की किसी व्यक्ति को ये लोग हथियार देने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया !जबकि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 315 बोर की कंट्री मेड राइफल व देशी कट्टा और बिना नंबर वाली गाड़ी टीवीएस बाइक भी जप्त की है !
जब इस मामले के बारे में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पुस्टि करते हुए कहा की जब संध्या को पुलिस गस्ती कर रही थी तभी पास के अमरपुरी पेट्रोल पंप के पास दो लोग बिना नंबर की गाड़ी पर दिखे तो सक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो बातचीत में वो लोग संदेहास्पद प्रतीत पाए गए तभी उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार और हथियार बनाने की समाग्री मिली तो पुलिस त्वरित करवाई करते हुए हिरासत में ले पूछ ताछ शुरू कर दी ! वही थानाध्यक्ष ने बताया की पकडे गए अपराधियों की पहचान भोजपुर जिले के अँगियाव थाना क्षेत्र के पिटाठ गांव के वीर बहादुर शर्मा तथा भोजपुर जिले के हितीयर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के निवासी अवधेश कुमार सिंह के रूप में हुई वही इन दोनों अपराधियों से पूछ ताछ कर के इनकी पूरी नेटवर्क को खंगाला जाएगा ! इनकी बताई हुई जानकारी के अनुसार और लोगो की गिरफ्तारी हो सकती है


