घर लौट रहे बिजली मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में हुई मौत वही साथी गंभीर रूप से घायल
by admin
M V ONLINE BIHR NEWSबक्सर/बीते दिन बक्सर भोजपुर मार्ग पर काम कर घर लौट रहे बिजली मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वही उनके साथ एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है मिली जानकारी के अनुसार नया भजपुर निवासी ज्वाला सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र कमला सिंह जो की बक्सर से काम कर बाइक से घर लौट रहे थे तभी चुरामन पुर गांव के समीप सामने से आ रही बाइक में टक्कर हुई और ज्वाला सिंह तथा उनका साथी रमेश सिंह पुत्र नंदजी सिंह सड़क पर जा गिरे और ट्रक के निचे जा पहुंचे जिसमें ज्वाला सिंह घायल हो गए इस की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइक सवार को अन्न फन्न में अस्पताल ले गयी जहा उन्हें रेफर कर दिया गया इस घटना के बारे में सूत्रों के मुताबिक दोनों घायल व्यक्ति बिजली बिभाग के पीआरडब्लू में काम करते थे घर जाने के क्रम में यह घटना हुआ वही घटना स्थल से एक बाइक भी मिली है ! कहा जा रहा है की उसी बाइक से दूसरा व्यक्ति भी सफर कर रहा था ! जो अपनी बाइक को छोड़ कर भाग निकला !आपको बता दे की यह घटना मंगलवार को बीती रात यह घटना हुई है !वही इसकी खबर जब घर वालो को मिली तो परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल हो गया !

