खतरे की घंटी बजा रही है दुल्लापुर चौक से सिमरी रोड,नहीं गयी किसी की नज़र हो शक्ति है बड़ी घटना !
by admin
by admin
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ यह रोड दुल्लापुर चौक से होते हुए सिमरी के रोड में जाकर मिलती है वही इस रोड से तक़रीबन 10 गांव का जुड़ाव है ! रोड की हालत इतनी दैनीय हो गई है ! की लोगो इस रस्ते से जाने के लिए हिमत नहीं रखते लेकिन मजबुरन वश लोग जा रहे है ! वही आय दिन कोई ना कोई घटना होने की संभावना बानी रहती है ! वही ग्रामीणों का कहना है ! की पहले भी हम लोग इस रोड के बारे में कई अधिकारी और मंत्री महोदय से कही लेकिन सब के सब चुपी साधे हुए है!
इस रोड पर ना संसद साहब का ध्यान जा रहा है ना माननीय विधायक जी का ध्यान जा रहा है और ना ही डीएम साहब का ध्यान जा रहा है ! इसी रोड से आय दिन ब्लॉक के सभी कर्मचारी आते जाते हैं वही नहीं पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी रोज आते हैं आपको बतादे की इसी रस्ते का उपयोग डीएम साहब,विधायक जी,संसद साहब भी इसी रस्ते का उपयोग करते है ! और इसी रोड से मगर इस रोड पर किसी का ध्यान नहीं है इस रोड का इतना दूरभागय हो चुका है की लगभग 10 वर्षो से रोड इस हाल में पड़ा हुआ है !अगर इस रोड का ध्यान नहीं दिया गया तो यह बढ़ी घटना होने की सम्भावना बन रही है ! हमें जानकारी देते हुए अंगद कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य जो की बलिहार के निवासी है उन्होंने कहा की रोड की हालत उस वक्त और दैनीय हो जाती है जब वर्षा हो जाता है उस समय पूरा रोड जलमग्न हो जाता है !
इस रोड पर ना संसद साहब का ध्यान जा रहा है ना माननीय विधायक जी का ध्यान जा रहा है और ना ही डीएम साहब का ध्यान जा रहा है ! इसी रोड से आय दिन ब्लॉक के सभी कर्मचारी आते जाते हैं वही नहीं पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी रोज आते हैं आपको बतादे की इसी रस्ते का उपयोग डीएम साहब,विधायक जी,संसद साहब भी इसी रस्ते का उपयोग करते है ! और इसी रोड से मगर इस रोड पर किसी का ध्यान नहीं है इस रोड का इतना दूरभागय हो चुका है की लगभग 10 वर्षो से रोड इस हाल में पड़ा हुआ है !अगर इस रोड का ध्यान नहीं दिया गया तो यह बढ़ी घटना होने की सम्भावना बन रही है ! हमें जानकारी देते हुए अंगद कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य जो की बलिहार के निवासी है उन्होंने कहा की रोड की हालत उस वक्त और दैनीय हो जाती है जब वर्षा हो जाता है उस समय पूरा रोड जलमग्न हो जाता है !


