anish कब्रिस्तान में आम के पेड़ से लटका मिला शव तो गांव में मचा हड़कंप - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

  कब्रिस्तान में आम के पेड़ से लटका मिला शव तो गांव में मचा हड़कंप

by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/बलिहार/ जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार ग्राम के निवासी अजीत सिंह उर्फ़ (पुआली सिंह ) जिनकी उम्र लगभग 34  पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह जो  लगभग डेढ़ वर्षो से डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति थे  जिन्होंने फांसी लगा कर ली आत्महत्या ! बताया जा रहा है की ये काफी दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे हलाकि इनका इलाज चल रहा था ! लेकिन बलिहार गांव स्थित कब्रिस्तान से लगभग 50 मिटर की दुरी पर लगा आम के पेड़ में रस्सी बांध कर फांसी लगा ली अगले सुबह जब लोग बधार की ओर निकले तो पेड़ पर उन्हें झूलते देख  इसकी सुचना उनके परिवार वालो को दी और किसी के माध्यम से इसकी सुचना सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम को मिली तो बिना देर घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की शरिर को पेड़ से उतर कर कागजी प्रकिरिया शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दी गई ! इस घटना के बारे में जब थानाध्यक्ष जुनैद आलम बात की गई तो उन्होंने कहा की मृतक  अजीत सिंह उर्फ़ (पुआली सिंह ) पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह जो इसी गांव का रहने वाला है हलाकि मृतक के पॉकेट से एक पत्र मिला है जिसमे मृतक के द्वारा यह लिखा गया है की में अजीत सिंह उर्फ़ (पुआली सिंह ) पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह  जो मै अपनी स्वच्छा से आत्महत्या कर रहा हु.किसी के दबाव में नहीं !लेकिन पुलिस इस सुसाइट नॉट की गहनता से जांच कर रही है ! कियोकि कही पुलिस का ध्यान भटकने की तो कोशिश नहीं की गई है ! वही जुनैद आलम ने कहा की इस दो तीन दिनों के अंदर पूरा मामला स्पस्ट हो जाएगा ! वही परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और मृतक की पत्नी का  रो रो के बुरा हाल हुआ है !

कब्रिस्तान में आम के पेड़ से लटका मिला शव तो गांव में मचा हड़कंप

  कब्रिस्तान में आम के पेड़ से लटका मिला शव तो गांव में मचा हड़कंप

by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/बलिहार/ जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार ग्राम के निवासी अजीत सिंह उर्फ़ (पुआली सिंह ) जिनकी उम्र लगभग 34  पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह जो  लगभग डेढ़ वर्षो से डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति थे  जिन्होंने फांसी लगा कर ली आत्महत्या ! बताया जा रहा है की ये काफी दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे हलाकि इनका इलाज चल रहा था ! लेकिन बलिहार गांव स्थित कब्रिस्तान से लगभग 50 मिटर की दुरी पर लगा आम के पेड़ में रस्सी बांध कर फांसी लगा ली अगले सुबह जब लोग बधार की ओर निकले तो पेड़ पर उन्हें झूलते देख  इसकी सुचना उनके परिवार वालो को दी और किसी के माध्यम से इसकी सुचना सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम को मिली तो बिना देर घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की शरिर को पेड़ से उतर कर कागजी प्रकिरिया शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दी गई ! इस घटना के बारे में जब थानाध्यक्ष जुनैद आलम बात की गई तो उन्होंने कहा की मृतक  अजीत सिंह उर्फ़ (पुआली सिंह ) पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह जो इसी गांव का रहने वाला है हलाकि मृतक के पॉकेट से एक पत्र मिला है जिसमे मृतक के द्वारा यह लिखा गया है की में अजीत सिंह उर्फ़ (पुआली सिंह ) पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह  जो मै अपनी स्वच्छा से आत्महत्या कर रहा हु.किसी के दबाव में नहीं !लेकिन पुलिस इस सुसाइट नॉट की गहनता से जांच कर रही है ! कियोकि कही पुलिस का ध्यान भटकने की तो कोशिश नहीं की गई है ! वही जुनैद आलम ने कहा की इस दो तीन दिनों के अंदर पूरा मामला स्पस्ट हो जाएगा ! वही परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और मृतक की पत्नी का  रो रो के बुरा हाल हुआ है !