by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/सहियर/ सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार ग्राम के निवासी मोनू सिंह पिता हरेंद्र सिंह को मनचले गोविंद सिंह पिता दिनानाथ सिंह ने लाठी डंडो से पिट कर के गंभिर रूप से घायल कर दिया जब इस की सुचना सिमरी थाना अध्यक्ष जुनैद आलम को मिली तो उन्होंने घटना अस्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दि सूत्रों के अनुसार हरेन्द्र सिंह जो अपनी मोबाईल कि दुकान में थे तभी गोविन्द सिंह ने आ कर के गाली गलौज के साथ मारपिट शुरू कर दि और दुकान के सभी समान बाहर फेकने लगा अपनी समान को बचने के लिए जब हरेन्द्र सिंह बल प्रयोग किए तो मनचले ने उनके कान को इसरा बना घायल कर दिया ! मोबाईल,और पैसा ले कर के चला गया ! जब आस पास के लोगो ने देखा तो अन्न फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया झा उनका इलाज चल रहा है पुलिस के मुताबिक आपसी मामला है इसकी जांच की जा रही है दोषी को कड़ी कड़ी करवाई की जाएगी !

