by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/खरहाटाड़ /बीते दिन खरहाटांड़ ग्राम पंचायत के महरौली ग्राम निवासी नंदेश्वर मल्लाह उम्र 45 वर्ष पिता रामेश्वर मल्लाह जो पेशे से राजमिस्त्री का काम किया करते थे ! जो सिमरी प्रखंड क्षेत्र के गंगोली गांव में किसी के मकान में काम करने के क्रम में मौत हो गई ! जब इस मामले की सुचना सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम को मिली तो घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी व शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दि ! वही किसी माध्यम से इसकी जानकारी ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव को मिली तो घटना स्थल पर पहुंच कर मातमपुर्सी की और घटना की पूरी जानकारी पुलिस से ली ! सूत्रों के मने तो मृतक नंदेश्वर मल्लाह गंगोली गांव में किसी के मकान में मजदूरी कर रहे थे ! तभी संभवत करंट लगने से उनकी मौत हो गई ! जबकि इस बात पुस्टी नहीं हो सकी है ! वही थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की खुलाशा की जाएगी ! वही इसकी जानकारी परिवारवालों को मिली तो रो रो के बुरा हाल हो गया ! वही घर में मातम का महोल बन गया !

