सिमरी के नियाजीपुर में कोरोना ने बड़ी संख्या में दिया दस्तक किया 8 को पॉजेटिव
![]() |
| जांच की अपील करते हुए सिमरी सिओ |
by admin
m v online Bihar news बक्सर /ससिमरी/ नियाजीपुर/ बीते दिन सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर बजार स्थित प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया जिसमे नियाजीपुर,दुल्हपुर और अर्जुन पुर के लोगो का कोरोना जांच टिम के जरिए लगभग 250 लोगो की जांच की गई ! जिसमे 8 लोग पॉजिटिव पाए गए जिन्हे होम कोरेन्टाइन किया गया है ! वही सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रेमचंद्र प्रसाद ने बताया की पॉजिटिव पाए गए लोगो को होमकोरेन्टाइन कर के दवा दे दि गई है ! और दुबारा भी उनकी जांच की जाएगी !
जबकि सिमरी सिओ अनिल कुमार ने सभी से अपील करते हुए जांच करने की बात कही वही लोगो से मास्क और सोशल डिस्टेंसी बनाने की भी कही व प्रखंड के सभी गांवों में इसकी जांच करनी है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार लोग दुल्हपुर के है, तो दो अर्जुन पुर और दो नियाजीपुर के जिनमे दो लोग दिल्ली से आए थे! वही दो सब्जी वाले और चार गांव के लोग है,जिन्हे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ! ऐसे में सरकारी नियमो का पालन करे और घर बाहर निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करे !
![]() |
| जांच की और सिओ के द्वारा लोगो को समझते समय की फाइल फोटो |


