by admin
m v online Bihar news बक्सर/ब्रह्मपुर/ इस वैश्विक महामारी में जहा लॉक डाउन को पुलिस पालन करवा रही है ! तो वही एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है ! जहा एक पति ने अपनी पत्नी का खुलेयाम ब्रह्मपुर थाने क्षेत्र के चौरास्ता बजार में दौड़ा कर के धारेदार हथियार से मौत के घाट उतर दिया ! बताया जा रहा है ! की आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे ब्रह्मपुर पश्चिम टोला के निवासी अलगू यादव की पत्नी जिनका नाम चांदनी देवी बताया जा रहा है जो चौरास्ता स्थित कुमार मॉल में काम करती थी ! वही वो किसी काम को लेकर के कुमार मॉल के यहाँ गई थी, तभी पीछे से पति आ कर के आव न देखा ताव और हाथ में लिए धारेदार हथियार से पत्नी चांदनी देवी जिनकी उम्र 40 वर्ष है !उनपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया
इस घटना को देखने के वाद लोगो ने अपराधी पति को पकड़ने लगे लेकिन वो भाग कर ब्रह्मपुर थाना जा पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया ! सूत्रों के मुताबिक इनकी सदी के लगभग 15 वर्ष हो चुकी थी लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में अनबन चलती थी ! जबकि पति अपने पैतृक घर में रहा करता था ! तो वही पत्नी अपनी 10 वर्षीय बेटी को ले कर के पूर्व टोला में किराय की मकान में रहा करती है !और मॉल में काम कर अपनी जीवोपार्जन करती थी ! तो वही पति दिली में रह करके किसी कंपनी में काम किया करता था लेकिन लॉक डाउन के कारण वो अपने घर आया था ! शुक्रवार को सुबह में पत्नी जब मॉल में काम के लिए घर से निकली तो पीछे से पति आ कर पत्नी पर धारे दार हथियार से हमला कर दिए जिसके कारण पत्नी जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही अपना दम तोड़ दी इसकी सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधी पति को गिरफ्तार कर ली और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम लिए भेज दी और इस की सुचना चांदनी के घर वालो को दे दी जबकि इसकी खबर पते घर वालो का रो रो के बुरा हल हो गया !


