राजपुर नियाजीपुर रोड को अतिक्रमण और जल जमाव की समस्या से मिलेगी निजात बनेगी नाहर डीएम
by admin
m v online Bihar news बक्सर/सिमरी/नियाजीपुर -राजपुर पथ की समस्या को लेकर सिमरी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रियंका पाठक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा। उन्होनें वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुवे कहा कि रोड से दक्षिण स्थित सरकारी गड्ढे को स्थानीय लोगो द्वारा जगह जगह पर कब्जा कर लिया गया है जिससे पानी की निकासी पूरी तहर से बाधित हो चुकी हैं। पानी की निकासी नही होने के कारण बरसात के दिनों में पानी रोड पर जमा हो जाता है जिससे हजारों ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगो का आना- जाना मुश्किल हो जाता हैं। और रोड की भी स्थिति खराब हो जाती है! उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं का जड़ लोगो द्वारा गढ्ढे पर किया गया अतिक्रमण ही है।
वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुवे जिलाधिकारी अमर समीर व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के साथ स्वयं पहुँचकर स्थिति का जायजा लिये और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुवे कहा कि यथाशिघ्र गढ्ढे को खाली कराया जाये और इसे आहर का रूप देते हुवे सौंदर्यीकरण किया जाए जिससे रोड और गढ्ढा दोनों सुरक्षित बच सके। वही इनके साथ सिमरी बीडीओ अजय कुमार,सीओ अनिल कुमार,एसडीएम हरेंद्र राम,अन्य अधिकारी मौजूद थे ! वही प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक,बृजराज पाठक,अखिलेश पाठक,सोनू पाठक,मोनू पाठक अन्य लोगो ने जिलाधिकारी को धन्यबाद देते हुए कहा की तक़रीबन 48 घंटो के अंदर अपने इस समस्या को सुनी !


