प्रतिबधित मांस के साथ पुलिस ने जप्त किया पिकअप वाहन वही दो को किया गिरफ्तार
by admin
v online Bihar news बक्सर/कृष्णाब्रह्म / मिली गुप्त सुचना के आधार पर कृष्णाब्रह्म पुलिस ने भरी मात्रा में प्रतिबधित मांस से लदे पिकअप वाहन को जप्त किया मामला उस वक्त का है जब किसी के द्वारा खबर मिली की एक पिकअप वाहन में प्रतिबधित मांस ले कर के बक्सर से आरा की और ले जाया जा रहा है ! तो कृष्णाब्रह्म पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कृष्णाब्रह्म चौक पर वाहन जांच शुरू कर दि तभी चेकिंग के दरमियान एक पिकअप वाहन जिसका रजि0 नंबर बी0 आर0-03-के0-1488 को रुकने को कहा गया तो पुलिस को देख भागने की कोशिश किया तभी थानाध्यक्ष ने अपनी सरकारी वाहन से उसका पिछा किया नुआंव गांव एन0एच0-84 पर वाहन वाहन के चाक और दो व्यक्ति जो पिकअप को छोड़ कर के पास के धान के खेत में कूद कर भागने लगे तभी पुलिस बल ने उसे धर दबोचा जिसके बाद वाहन की जांच की गई तो प्रतिबधित मांस मिला जिसके बाद पुलिस ने पूछ ताछ शुरू की तो पता चला की गाजीपुर से मांस ले कर के भोजपुर रानीसागर जा रहा था ! इस घटना के बारे में जब थानाध्यक्ष ने बताया की कृष्णाब्रह्म थाना कांड सं0-442/20 जिसमे धर273,278,290,429,भा0द0 वि0 जो 11 पशु अधिनियम के और क्रूरता पेलगाम लगाने के190 के तहत अफसर पिता मुश्ताक तथा अफजल आलम खान पिता जहीर कुरैशी ये दोनों लोग ग्राम रानीसागर थाना शाहपुर जिला भोजपुर के रहने वाले है !

