anish पिता ने डांटा तो किशोर ने लगा ली गंगा नदी में छलांग - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

पिता ने डांटा तो किशोर ने लगा ली गंगा नदी में छलांग  
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोला बजार से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है ! जहा पिता की डांट पर नाराज होकर एक युवक ने गंगा सेतु से गंगा में जा कूदा  बताया जा रहा है ! की नदी के धरा में डूब गया है !इस घटना की जानकारी मिलते नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी ! वही किशोर की तलाश की जा रही है !सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोला बजार स्थित संतोष गुप्ता के पुत्र जय प्रकाश कुमार गुप्ता उम्र 15 वर्ष जो पिता की डांट के कारण नराज हो कर ऐसा कदम उठाया ! जबकि मृतक के पिता मुनीब चौक पर लिट्टी बेच कर परिवार का भरण पोसण करते थे ! जबकि रविवार के दिन उन्होंने किसी बात को ले कर के अपने पुत्र को डांटा था जिसके बाद वो घर से निकल गया देर शाम हो गई जब वो घर वापस नहीं आया तो परिवार वालो ने ढूंढना शुरू कर दिए फिर पता चला की वह नदी में कूद गया है ! बताया जा रहा है की  अभी वो 10 वि की परीक्षा इसी वर्ष पास किया था इस घटना के बाद घर में मातम छा गया है !

पिता ने डांटा तो किशोर ने लगा ली गंगा नदी में छलांग

पिता ने डांटा तो किशोर ने लगा ली गंगा नदी में छलांग  
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोला बजार से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है ! जहा पिता की डांट पर नाराज होकर एक युवक ने गंगा सेतु से गंगा में जा कूदा  बताया जा रहा है ! की नदी के धरा में डूब गया है !इस घटना की जानकारी मिलते नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी ! वही किशोर की तलाश की जा रही है !सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोला बजार स्थित संतोष गुप्ता के पुत्र जय प्रकाश कुमार गुप्ता उम्र 15 वर्ष जो पिता की डांट के कारण नराज हो कर ऐसा कदम उठाया ! जबकि मृतक के पिता मुनीब चौक पर लिट्टी बेच कर परिवार का भरण पोसण करते थे ! जबकि रविवार के दिन उन्होंने किसी बात को ले कर के अपने पुत्र को डांटा था जिसके बाद वो घर से निकल गया देर शाम हो गई जब वो घर वापस नहीं आया तो परिवार वालो ने ढूंढना शुरू कर दिए फिर पता चला की वह नदी में कूद गया है ! बताया जा रहा है की  अभी वो 10 वि की परीक्षा इसी वर्ष पास किया था इस घटना के बाद घर में मातम छा गया है !