सेवाशर्त के नाम पर शिक्षकों को गुमराह कर रही है राज्य सरकार- शालिग्राम दूबे
by sanjiv dubey
m v online Bihar news बक्सर- शिक्षक संघो ने मुख्यमंत्री की घोषणा को धोखा करार दिया है। राज्य कैबिनेट से सेवाशर्त के स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षकों मे क्षोभ व्याप्त है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी सह संयोजक शालि ग्राम दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तीन पन्ने का सेवाशर्त बनाने मे राज्य सरकार को पांच वर्ष लगा जो सरकार के विफलताओं को दर्शाता है। राज्य सरकार सेवाशर्त के नाम पर शिक्षकों को गुमराह कर रही है। राज्य सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार को इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतान पडेगा। श्री दूबे ने आगे बताया कि सेवाशर्त मे ग्रेच्यूटी, ग्रुप बीमा ,पेंशन जैसी सुविधा नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है ।सरकार द्वारा घोषित किया गया सेवाशर्त तोहफा नही सिर्फ शिक्षकों के साथ धोखा है। आक्रोश व्यक्त करने वालों मे जिला संरक्षक सुबोध राय, दुर्गमाॅगे, महेन्द्र कुमार, संजय सिंह, महमूद अंसारी,सूरज यादव, कमलाकान्त दूबे, सोनू राय धर्मेंद्र तिवारीआदि लोग शामिल हैं

