anish छोटका दिया ढ़काईच गांव में युवक के मौत पसरा सनाटा जांच में जुटी पुलिस - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

छोटका दिया ढ़काईच गांव में युवक के मौत पसरा सनाटा जांच में जुटी पुलिस

BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका दिया ढ़काईच गांव के मूसहर टोली की है जहा एक व्यक्ति की मौत हो गई !जिसके बाद इलाके में भूकंप सी आ गई! तो वही गांव वालो के द्वारा इस घटना सुचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छान बिन शुरू कर दी वही शव को अपने कब्जे में ले कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दि ! इस घटना की जानकारी देते हुए कृष्णा ब्रह्म थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद ने कहा की इस युवक की मौत का कारण किया है और कैसे हुआ यह एक रहस्य बन गया है ! वही मृतक युवक की पहचान बिजय तिवारी के रूप में हुई है जिनकी ( उम्र लगभग 30 वर्ष ) जो की चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भरियर गांव निवासी है ! जब इस मामले में परिजनों से बात की गई तो उन्होंने कहा की ये सुबह तकरीबन 8 बजे घर से छपरा के डोरीगंज के लिए घर से निकला हुआ था ये वहा पर बल्लू का काम करते थे !जबकि थानाअध्यक्ष ने कहा की इस घटना के बारे में कोई बात स्पस्ट नहीं हो पाई है ! मामले की जांच की जा रही है ! गुप्त सुचना के मुताबिक मालूम चला की विजय की मौत का कारण अवैध शराब है ! जाकी परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल हुआ है 

छोटका दिया ढ़काईच गांव में युवक के मौत पसरा सनाटा जांच में जुटी पुलिस

छोटका दिया ढ़काईच गांव में युवक के मौत पसरा सनाटा जांच में जुटी पुलिस

BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका दिया ढ़काईच गांव के मूसहर टोली की है जहा एक व्यक्ति की मौत हो गई !जिसके बाद इलाके में भूकंप सी आ गई! तो वही गांव वालो के द्वारा इस घटना सुचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छान बिन शुरू कर दी वही शव को अपने कब्जे में ले कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दि ! इस घटना की जानकारी देते हुए कृष्णा ब्रह्म थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद ने कहा की इस युवक की मौत का कारण किया है और कैसे हुआ यह एक रहस्य बन गया है ! वही मृतक युवक की पहचान बिजय तिवारी के रूप में हुई है जिनकी ( उम्र लगभग 30 वर्ष ) जो की चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भरियर गांव निवासी है ! जब इस मामले में परिजनों से बात की गई तो उन्होंने कहा की ये सुबह तकरीबन 8 बजे घर से छपरा के डोरीगंज के लिए घर से निकला हुआ था ये वहा पर बल्लू का काम करते थे !जबकि थानाअध्यक्ष ने कहा की इस घटना के बारे में कोई बात स्पस्ट नहीं हो पाई है ! मामले की जांच की जा रही है ! गुप्त सुचना के मुताबिक मालूम चला की विजय की मौत का कारण अवैध शराब है ! जाकी परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल हुआ है