सिमरी में कोरोना का तांडव एक को किया जिंदगी से अनिंस्टॉल (अब तो सवधान हो जाओ )
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/जिला में एक और कोरोना से मौत आपको बता दे की जिले के सिमरी प्रखंड के खंधरा पांडेयपुर की जहा 64 वर्षीय हृदयानंद दुबे की मौत हो गई ! मिली जानकारी के अनुसार दुबे का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रही थी ! जबकि दो दिन पहले उनका सैंपल भेजा गया था !जब आज शनिवार को उनकी रिपोर्ट आई जिसमे वो कोरोना पॉजिटिव मिले ! तो उसकी सुचना परिजनों की दी तभी घर वालो ने बताया की बीती रात उनकी मौत हो गई है ! यह बात सुनते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए ! वरीय पधिकारिओ से बिचार विमर्श के तत्पश्चात सिमरी बीडीओ अजय कुमार और थानाअध्यक्ष जुनैद आलम को इसकी जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही दुबे के घर पहुंच कर शव को रोक दिया गया जिसके बाद मानवीय सुरक्षात्मक तरीको से अंतिम संस्कार की जाएगी मिली जानकारी के मुताबिक दुबे ट्यूशन पढ़ते थे ! हला की जिले में अब तक तीन लोगो की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है !

