वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति को (NSUI) के मीडिया कोऑर्डिनेटर रंजन ओझा ने लिखा पत्र की डीके कॉलेज डुमराँव की चर्चा
by Ranjan ojha
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा इकाई के मीडिया कोऑर्डिनेटर रंजन ओझा द्वारा विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई डीके कॉलेज डुमराँव के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी को बर्खास्त करने हेतु बिहार के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलपति को मेल के माध्यम से पत्र भेजा गया। जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुवे स्पस्ट रूप से कहा गया कि कार्यक्रम पदाधिकारी कई महीनों से ABVP के नगर अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कैम्पस में विपक्षी छात्र संगठनों के खिलाफ गलत बयानबाजी और माहौल बना रहे हैं।
उपरोक्त बातों के मद्देनजर रंजन ओझा ने कहा है कि इस बारे में तत्कालीन प्राचार्य डॉ नवीन कुमार और विश्वविद्यालय प्रशासन को काफी दिनों पहले ही NSUI द्वारा पत्र दिया जा चुका हैं पर विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन दोनों ने ही इसपर करवाई नही की।जिससे स्पस्ट होता हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन विपक्षी छात्र संगठनों को दबाने का कार्य कर रहे है।
अगर इसपर करवाई नही की गई तो सभी छात्र संगठन (NSUI,AISA, CRJD)संयुक्त मोर्चा बना कर उग्र आंदोलन करेंगे जिसका खामियाजा विश्वविद्यालय प्रशासन को बड़े स्तर पर भुगतना पड़ सकता है।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इस प्रकार की ओछी राजनीति बर्दाश्त नही की जाएगी और NSUI अवश्य ही आंदोलन
करेगी।


