मास्क नहीं पहनने वालो के ऊपर सख्त हुई राम दास राय के डेरा काटी चलन
BY ADMIN
BY ADMIN
M V ON LINE BIHAR NEWSबक्सर/ सिमरी प्रखंड के राम दास राय के डेरा ओपी ने इस लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए शुरू किया रोक टोक अभियान जिसमे मास्क नहीं पहनने वालो से कटा गया चलान वही उन को मास्क दिया गया ! यह उस समय की घटना है ! जब थाना प्रभारी गस्ती के कर रहे थे तभी उन्होंने देखा की गंगौली बांध पर कुछ लोग बिना मास्क के बेवजह घूम रहे है.तो उनके ऊपर फाइन कर कट्टा चलान
वही थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने कहा की रोक टोक के दरमियान मास्क की जांच कर चार लोगो से जिसमे प्रिंस यादव,संजय ठाकुर,शम्भू कुमार,मंगल पांडेय इन सभी से जुर्माना 200 रूपये की राशी वसूला गया जिसके बाद इन्हे मास्क दे कर के पहनने की बात कही गई !
वही थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने कहा की रोक टोक के दरमियान मास्क की जांच कर चार लोगो से जिसमे प्रिंस यादव,संजय ठाकुर,शम्भू कुमार,मंगल पांडेय इन सभी से जुर्माना 200 रूपये की राशी वसूला गया जिसके बाद इन्हे मास्क दे कर के पहनने की बात कही गई !


