anish लिट्टी दुकानदार की हत्या कर कब्रिस्तान में गाड़ दी लाश ! मामले की जांच में जुटे एसपी - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

 लिट्टी दुकानदार की हत्या कर कब्रिस्तान में गाड़ दी लाश ! मामले की जांच में जुटे एसपी

BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ अपराधी अपने मनसूबे को नकाम नहीं होने दे रहे है !ऐसी एक घटना जिले के सिविल लाइन्स में हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में गाड़ देने की मामला सामने निकल कर आ रही है ! घटना की खबर मिलते ही पुरे इलाके में भूचाल आ गया !वही मोके पर पहुंची पुलिस मामले की छान बिन शुरू कर दी वही इस घटना की जानकारी जैसे ही बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली तो घटनास्थल पर पहुंच गए वही मृतक की पहचान मठिया मोड़ पर लिट्टी दुकानदार शिव धनी राम जिनकी उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई ! घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मठिया मुहल्ले के स्थाई निवासी था वर्तमान में छोटकी सारीमपुर में रहने वाले शिव धनी राम बीते दिन सोमवार से ही घर से लापता थे परिवार वाले उन्हें खोजने में लगे थे तभी किसी ने कहा की कब्रिस्तान में किसी का पैर मिट्टी से बाहर दिख रहा है तो परिजनों ने जा कर देखा तो पैर से शिव धनी राम की पहचान की गई ! वही मोके पर पहुंची पुलिस ने उस कब्रिस्तान के सचिव से अनुमति ले कर के शव को बाहर निकला गया ! उसके बाद शव को देखते ही घर वाले रोना और चिलाना शुरू कर दिए !
क्या जमीन विवाद से हुई हत्या
आपको बता दे की पिछले दिनों शिव धनी अपनी मठिया मुहल्ले की जमीन तक़रीबन 1 कठ्ठा बेचीं थी ! उसी जमीन को ले कर के उनका किसी के साथ बिबाद चल रहा था उसी को सुलह करने के लिए वो सोमवार को घर से निकले थे और घर वापस नहीं आए !इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा,सडीपीओ सतीश कुमार,नगर थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दाल बल के साथ पहुंचे !बताया जा रहा हे की मृतक के शरीर पर कई चोट का निशान मिला है !जिससे यह पता चलता है की उनसे हाथ पाहि किया गया है !वही शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जिसके बाद और भी खुलासे सामने आएंगे वही एसपी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है !  

लिट्टी दुकानदार की हत्या कर कब्रिस्तान में गाड़ दी लाश ! मामले की जांच में जुटे एसपी

 लिट्टी दुकानदार की हत्या कर कब्रिस्तान में गाड़ दी लाश ! मामले की जांच में जुटे एसपी

BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ अपराधी अपने मनसूबे को नकाम नहीं होने दे रहे है !ऐसी एक घटना जिले के सिविल लाइन्स में हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में गाड़ देने की मामला सामने निकल कर आ रही है ! घटना की खबर मिलते ही पुरे इलाके में भूचाल आ गया !वही मोके पर पहुंची पुलिस मामले की छान बिन शुरू कर दी वही इस घटना की जानकारी जैसे ही बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली तो घटनास्थल पर पहुंच गए वही मृतक की पहचान मठिया मोड़ पर लिट्टी दुकानदार शिव धनी राम जिनकी उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई ! घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मठिया मुहल्ले के स्थाई निवासी था वर्तमान में छोटकी सारीमपुर में रहने वाले शिव धनी राम बीते दिन सोमवार से ही घर से लापता थे परिवार वाले उन्हें खोजने में लगे थे तभी किसी ने कहा की कब्रिस्तान में किसी का पैर मिट्टी से बाहर दिख रहा है तो परिजनों ने जा कर देखा तो पैर से शिव धनी राम की पहचान की गई ! वही मोके पर पहुंची पुलिस ने उस कब्रिस्तान के सचिव से अनुमति ले कर के शव को बाहर निकला गया ! उसके बाद शव को देखते ही घर वाले रोना और चिलाना शुरू कर दिए !
क्या जमीन विवाद से हुई हत्या
आपको बता दे की पिछले दिनों शिव धनी अपनी मठिया मुहल्ले की जमीन तक़रीबन 1 कठ्ठा बेचीं थी ! उसी जमीन को ले कर के उनका किसी के साथ बिबाद चल रहा था उसी को सुलह करने के लिए वो सोमवार को घर से निकले थे और घर वापस नहीं आए !इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा,सडीपीओ सतीश कुमार,नगर थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दाल बल के साथ पहुंचे !बताया जा रहा हे की मृतक के शरीर पर कई चोट का निशान मिला है !जिससे यह पता चलता है की उनसे हाथ पाहि किया गया है !वही शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जिसके बाद और भी खुलासे सामने आएंगे वही एसपी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है !