जिले में बढ़ा कोरोना का तांडव तो जिलाधिकारी ने बदल डाला दुकान खोलने का नियम अब खुलेगी ऐसे
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले में कोरोना का कहर में लगातार इजाफा हो रहा है ! इसका खाशा ध्यान रखते हुए जिला पदाधिकारी अमर समीर ने जिले के सभी दुकानों की खोलने की समय सिमा में बदलाव की है !अब सभी दुकान दो पालियो में खुला करेगा !इस मामले में जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है की जिले में इस कोरोना महामारी को देखते हुए !कृषि यंत्र एवं उर्वरक, डेयरी प्रोडक्ट से सम्बंधित प्रतिष्ठान ,किरणे की प्रतिष्ठान,सब्जी,फल,दूध की खुदरा दुकाने पशु चारा संबंधित सभी विक्रेताओं की प्रतिष्ठान सुबह 7:00 बजे से 11:00 तक एवं अपराह्न 4:00 बजे से अपराह्न 7:00 तक खुला रखने का निर्देश दिया गया है ! वही आज यानी मंगलवार को 11:बजे पूर्वाह्न में सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारियों एवं नगर परिषद के साथ सभी पार्षदों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बातचित की वही इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के विषय पे भी चिंता जाहिर करते हुए सभी से सुरक्षा के सभी उपायों को अपनाने की अपील की और घर से बाहर बिना काम के न निकला जय और भीड़ भाड़ वाले इलाको में सदैव मास्क का उपयोग किया जाए ! और 31 जुलाई तक पुरे राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है !इस का अनुपालन करवाना सभी का कर्तव्य है.वही सभी पार्षदों से भी अनुरोध किया की लोगो को इस के बारे में बताए और जागरूक करे और बिना काम के घर से बाहर न निकले व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपाल करवाने के लिए माइकिंग भी करवाए और सभी पार्षदों से बोला गया की वो अपने वार्ड सैनिटाइज करवाए !ताकि इस महामारी से निजात मिल सके !
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले में कोरोना का कहर में लगातार इजाफा हो रहा है ! इसका खाशा ध्यान रखते हुए जिला पदाधिकारी अमर समीर ने जिले के सभी दुकानों की खोलने की समय सिमा में बदलाव की है !अब सभी दुकान दो पालियो में खुला करेगा !इस मामले में जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है की जिले में इस कोरोना महामारी को देखते हुए !कृषि यंत्र एवं उर्वरक, डेयरी प्रोडक्ट से सम्बंधित प्रतिष्ठान ,किरणे की प्रतिष्ठान,सब्जी,फल,दूध की खुदरा दुकाने पशु चारा संबंधित सभी विक्रेताओं की प्रतिष्ठान सुबह 7:00 बजे से 11:00 तक एवं अपराह्न 4:00 बजे से अपराह्न 7:00 तक खुला रखने का निर्देश दिया गया है ! वही आज यानी मंगलवार को 11:बजे पूर्वाह्न में सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारियों एवं नगर परिषद के साथ सभी पार्षदों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बातचित की वही इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के विषय पे भी चिंता जाहिर करते हुए सभी से सुरक्षा के सभी उपायों को अपनाने की अपील की और घर से बाहर बिना काम के न निकला जय और भीड़ भाड़ वाले इलाको में सदैव मास्क का उपयोग किया जाए ! और 31 जुलाई तक पुरे राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है !इस का अनुपालन करवाना सभी का कर्तव्य है.वही सभी पार्षदों से भी अनुरोध किया की लोगो को इस के बारे में बताए और जागरूक करे और बिना काम के घर से बाहर न निकले व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपाल करवाने के लिए माइकिंग भी करवाए और सभी पार्षदों से बोला गया की वो अपने वार्ड सैनिटाइज करवाए !ताकि इस महामारी से निजात मिल सके !

