खेलने के दौरान गढ़े में जा गिरा किशोर हुई मौत !
BY ADMIN
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव निवासी परमात्मा पासवान का पुत्र अमित पासवान खेलने के दौरान गढ़े में डूबने से मोत हो गई !इसकी सुचना मिलते ही गांव वालो ने बच्चे को बाहर निकल कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया इसकी सुचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया वही इस घटना के बारे में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया की बाईट दिन मंगलवार को दोपहर के समय बच्चा जब घर के पास के गढ़े के समीप खेल रहा था तभी खेलने के क्रम में गढ़े में जा गिरा कुछ देर बाद जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने छान बिन शुरू कर दी तब देखे की बच्चे की शव गढ़े में तैर रहा है ! बच्चे को बाहर निकाल अन्न फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवा गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल हो गया !

