BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र के गायघाट भागर में रामविलास बिंद ( उम्र 50 वर्ष ) की धर्मावती नदी डूबने से मौत हो गई ! घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार रामविलास बिंद में नदि मछली पकड़ने के लिए गए थे तभी उनका अचानक पैर फिसल जाने के बाद ज्यादा पानी में जा गिरे जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई ईस घटना की जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थाना प्रभारी बैजनाथ चौधरी ने कहा की रामविलास बिंद जो की चक्की (भरियार ) ओपी के रहने वाले है वह ब्रह्मपुर क्षेत्र के गयघट नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे वही नदी में पैर फिसलने के कारण उनकी मौत हो गई.यह बताते हुए उन्होंने कहा की इस धटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी वही घर वालो का रो रो के बुरा हाल हुवा है !

