anish भाव बिभोर हो कर किसान सलाहकार ने की सिमरी कृषि पदाधिकारी की बिदाई - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

भाव बिभोर हो कर किसान सलाहकार ने की सिमरी कृषि पदाधिकारी की बिदाई !
 
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/  एक तरफ इस कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ बिहार सरकार कर रही है सरकारी कर्मचरियों का तबादला ऐसी खबर सिमरी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय से आ रही है जहा कृषि पदाधिकारी अरविन्द्र कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है ! हालांकि इनके स्थान पर नये कृषि पदाधिकारी अभय कुमार की नियुक्ति सरकार कर दी है ! जबकि इस बिदाई समारोह में सोशल डिस्टेंसी का मद्य नजर रखते हुए किया गया जिसमे  बिडियो अजय कुमार के साथ  डुमराव के कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ! उन्होंने कहा की इस ब्लॉक में काफी समय से कार्यरत रहे अरबिन्द्र कुमार को तो मुझे छोड़ने का मन नहीं है लेकिन सरकार की नियमो को तो मानना है और नये हमारे प्रखंड में आए कृषि पदाधिकारी को मै दिल से स्वागत करता हू इस बिदाई समारोह में उपस्थित सभी कृषि सलाहकार ददन कुमार,अर्जुन ठाकुर,रामनाथ पाठक,दीनबंधु पाठक,रामधारी पासवान, अनिल कुमार श्रीवास्तव,मुन्ना सिंह,नागेंद्र ठाकुर,हरेराम दुबे  इन सभी ने भाव बिभोर हो कर के की अरविन्द्र कुमार की बिदाई  नए पदाधिकारी अभय कुमार का  फूल मालो के साथ स्वागत किए

भाव बिभोर हो कर किसान सलाहकार ने की सिमरी कृषि पदाधिकारी की बिदाई

भाव बिभोर हो कर किसान सलाहकार ने की सिमरी कृषि पदाधिकारी की बिदाई !
 
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/  एक तरफ इस कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ बिहार सरकार कर रही है सरकारी कर्मचरियों का तबादला ऐसी खबर सिमरी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय से आ रही है जहा कृषि पदाधिकारी अरविन्द्र कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है ! हालांकि इनके स्थान पर नये कृषि पदाधिकारी अभय कुमार की नियुक्ति सरकार कर दी है ! जबकि इस बिदाई समारोह में सोशल डिस्टेंसी का मद्य नजर रखते हुए किया गया जिसमे  बिडियो अजय कुमार के साथ  डुमराव के कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ! उन्होंने कहा की इस ब्लॉक में काफी समय से कार्यरत रहे अरबिन्द्र कुमार को तो मुझे छोड़ने का मन नहीं है लेकिन सरकार की नियमो को तो मानना है और नये हमारे प्रखंड में आए कृषि पदाधिकारी को मै दिल से स्वागत करता हू इस बिदाई समारोह में उपस्थित सभी कृषि सलाहकार ददन कुमार,अर्जुन ठाकुर,रामनाथ पाठक,दीनबंधु पाठक,रामधारी पासवान, अनिल कुमार श्रीवास्तव,मुन्ना सिंह,नागेंद्र ठाकुर,हरेराम दुबे  इन सभी ने भाव बिभोर हो कर के की अरविन्द्र कुमार की बिदाई  नए पदाधिकारी अभय कुमार का  फूल मालो के साथ स्वागत किए