BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ जिला आज कल चर्चा में है एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ अपराधी का वही पुलिस एक आपराधिक गुथी को सुलझाने लगी रहती है तब तक अपरादि अपनी दूसरी घटना को इंजाम देकर के चले जा रहे है ! ऐसी ही घटना जहा बाइक सवार अपराधियों ने रोहतास से पैसे की वसूली कर आ रहे चीनी व्यवसाई को गोली मारकर ( चार लाख रूपये ) लूट लिए और नदी में कूद कर भाग खड़े हुए इस घटना की मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम नदी में अपराधियों की छान बिन शुरू कर दी वही अपराधी भागने के क्रम में अपनी बाइक को घटना स्थल पर ही छोड़ गए इधर पुलिस अप्राधिओं को छान बिन कर रही है तो दूसरी तरफ घायल व्यवसायी को नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहा उसकी इलाज चल रही है !
कहा हुआ घटना किसको लगी गोली
इस घटना में मिली जानकारी के मुताबिक नवानगर थाना क्षेत्र के रूप सागर पंचधरवा पल के समीप अपराधियों ने डुमराव के रहने वाले जवाहर प्रसाद को अपराधियों ने उस समय इस घटना को अंजाम दिया जब वे रोहतास के बिक्रमगंज और मालियाबाग से लगभग 4 लाख रुपयो वसूली कर डुमराँव आ रहे थे दोपहर तकरीबन 2:30 बजे जैसे रोहतास को छोड़ बक्सर में प्रवेस किए तभी पहले से घात लगा बैठे उन्हें रोक दिया और पैसे से भरा बैग जबरजस्ती कर छीनने लगे तभी अपने को बचाने के लिए व्यवसायी ने हाथा पाही कर दिया वही अपराधियों को लगा की हम अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाएगे तभी उन्होंने व्यवसायी जवाहर प्रसाद के पैरो में गोली मार दी और पैसो से भरा बैग छीन कर भाग निकले ! और अपनी बाइक को घटना स्थल पर ही छोड़ दिए ! वही गोली की आवाज को सुनकर के मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा पुलिस को इसकी सुचना दी तभी नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से उन्हें अच्छे इलाज के लिए बिक्रमगंज अस्पताल रेफर कर दिया ! इस घटना की सुचना मिलते ही डुमराँव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिए ! मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का पैसा नदी के तेज बहाव के कारण डूब गया तो अपराधी अपनी जान बचा कर भाग निकले सूत्रों के अनुसार अपराधी रोहतास की तरफ भागे !


