by admin
m v online Bihar news बक्सर/जिले में जहा पुलिस प्रशासन इस महामारी से बचने के लिए कड़ी करवाई कर रही है और पुरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है !खास बात यह है की बक्सर स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बिच चोरो का कला धंधा शुरू है ऐसी ही वाक्या एक सामने आई है जहा 38 चाणक्य पूरी सेनिल कॉलोनी के रहने वाले नागेंद्र सिंह पिता जगदीश सिंह जब बक्सर स्टेशन के बाहर अपनी बाइक खड़ा करके में टिकट बुक करवाने के लिए समय 10:30 am में अंदर गया और जब मै वापस आया देखा की जिस जगह पर मै अपनी बाइक खड़ा किया था वह मेरी बाइक नहीं थी तभी मै चारो तरफ अपनी बाइक को ढूंढने लगा लेकिन मेरी बाइक नहीं मिली ! जिसकी खबर मै M V ONLINE BIHAR NEWS को फोन के माध्यम से दी ( हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट जिसका नंबर BR01CE7856 ) और इसकी सुचना RPF ,बक्सर पुलिस थाना अदिश नगर को देते हुए FIR दर्ज करवाई इस घटना में मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष ने कहा की यह मामला रेलवे प्रशासन के अंदर आता है !लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है !

